न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का परिवाद दायर

गोड्डा कोर्ट : महगामा बाजार निवासी प्रिया कुमारी ने बुधवार को एसडीजेएम के न्यायालय में पीसीआर दाखिल किया गया है. इसमें उसने अपने पति, ससुर, ननद व ननदोई पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है और मामले कर जांच कराने की मांग की गयी है. पीसीआर में उल्लेख किया गया है कि प्रिया की राजदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 3:37 AM

गोड्डा कोर्ट : महगामा बाजार निवासी प्रिया कुमारी ने बुधवार को एसडीजेएम के न्यायालय में पीसीआर दाखिल किया गया है. इसमें उसने अपने पति, ससुर, ननद व ननदोई पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है और मामले कर जांच कराने की मांग की गयी है. पीसीआर में उल्लेख किया गया है कि प्रिया की राजदीप चौधरी के साथ सिंहेश्वर मंदिर में मार्च माह में अंतरजातीय विवाह हुआ था. दोनों की शादी कराने में राजदीप के जीजा अमित कुमार झा ने पहल की थी.

शादी के बाद प्रिया राजदीप के जीजा अमित के घर सिमरातरी में ही रहने लगी. कुछ ही दिनों बाद उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किये जाने लगा. अापराधिक किस्म के लोगों के साथ संबंध बनाने का भी दबाव प्रिया पर दिया जाने लगा. भाड़ेदार को रेप केस में फंसाने के लिए दबाव बनाया गया. ऐसा नहीं करने पर प्रिया को प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद प्रिया के मन में आत्महत्या का विचार किया. फिर आत्महत्या के विचार को त्याग कर प्रिया ने लड़ने का फैसला किया तथा अपने पति राजदीप चौधरी, ससुर शंभुनाथ चौधरी, अमित कुमार झा व रेखा देवी पर दहेज प्रताड़ना परिवाद दायर किया.

पति, ससुर, ननद, ननदोई को बनाया आरोपित

Next Article

Exit mobile version