कोयला लदा हाइवा पुल निर्माण के लिए खोदे गड्ढे में गिरा, कोयले में दबा खलासी
पीरपैंती : गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 पर मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे एक कोयला लदा हाइवा प्यालापुर चौक के पास पुल बनाने के लिए खोदे गये करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. हाइवा पर लदा करीब तीन चौथाई कोयला गिर पड़ा. कोयले के ढेर में हाइवा का खलासी मुर्गियाचक निवासी मो शमशाद दब […]
पीरपैंती : गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 पर मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे एक कोयला लदा हाइवा प्यालापुर चौक के पास पुल बनाने के लिए खोदे गये करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. हाइवा पर लदा करीब तीन चौथाई कोयला गिर पड़ा. कोयले के ढेर में हाइवा का खलासी मुर्गियाचक निवासी मो शमशाद दब गया. उस समय गोकुल मथुरा गांव के विभाष ठाकुर, पप्पू ठाकुर, निलेश ठाकुर, चंदन ठाकुर, आदि गांव में किसी निजी कार्यक्रम में भाग लेकर घर जा रहे थे.
जोर की आवाज सुनकर नवयुवक मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने खलासी के शरीर पर गिरा करीब दो-तीन टन कोयला हटा कर उसे किसी तरह 10 फीट के गड्ढे से बाहर निकाला. इस बीच सूचना पाकर ईशीपुर थाना के सअनि विंदेश्वरी मुर्मू भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से घायल खलासी व गाड़ी पर सवार शहनबाज आलम को इलाज के लिये पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अगर वहां से गुजर रहे युवकों ने खलासी को कोयले की ढेर से नहीं निकाला होता तो उसकी जान खतरे में पड़ जाती. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.