अनाज उठाव पर लगायी रोक

विरोध . जगह परिवर्तन पर हिलावै के लाभुकों में रोष एमओ ने पड़ोसी गांव वरन के डीलर को दिया है आवंटन नदी पार कर जाना पड़ता है ग्रामीणों को, होती है परेशानी डीसी व एसडीओ को आवेदन देकर की पहल की मांग गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के हिलावै गांव के लाभुकों ने पड़ोसी गांव वरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 6:12 AM

विरोध . जगह परिवर्तन पर हिलावै के लाभुकों में रोष

एमओ ने पड़ोसी गांव वरन के डीलर को दिया है आवंटन
नदी पार कर जाना पड़ता है ग्रामीणों को, होती है परेशानी
डीसी व एसडीओ को आवेदन देकर की पहल की मांग
गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के हिलावै गांव के लाभुकों ने पड़ोसी गांव वरन जाकर डीलर से अनाज उठाव करने का बहिष्कार कर दिया है. लाभुकों ने डीसी व एसडीओ को आवेदन देकर अमरपुर गांव के डीलर अमन स्वयं सहायता समूह से अनाज उठाव सुनिश्चित कराने की मांग की है. लाभुकों ने बताया कि बीते तीन वर्षों से अमरपुर के डीलर से अनाज व केरोसिन का उठाव करते थे. पर बीच में एमओ ने नजायज रूप से पड़ोसी गांव वरन के डीलर को अनाज व केरोसिन का आवंटन दे दिया है.
उठाव करने में लाभुकों को परेशानी हो रही है. लाभुकों ने यह भी बताया कि वरन जाने के पहले नदी पार करना पड़ता है. ऐसे में अनाज व केरोसिन तेल वरन गांव से लाने का कोई औचित्य नहीं बनता है. लाभुकों ने बताया कि एमओ द्वारा शीघ्र मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो लाभुकों द्वारा एसडीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. लाभुकों ने पदाधिकारियों से घाट अमरपुर में ही आवंटन देने की मांग की है. आवेदन देनेवालों में ग्रामीण संतलाल दास,महेंद्र मंडल, घनश्याम मंडल, अंजना देवी, विनय दास, शीला देवी, अशोक कुमार दास, शंकर कुमार मंडल, रूबी देवी, दैमयंती देवी, फूलन देवी आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version