चार चापानल पर निर्भर 1000 आबादी

प्रभात खबर आपके द्वार . कैथिया पंचायत के गोपीचक के ग्रामीणों ने रखी समस्याएं गांव में तीन माह से ट्रांसफॉर्मर खराब गांव में नहीं है पीसीसी एक भी नाला नहीं बसंतराय : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कैथिया पंचायत के गोपीचक गांव पहुंची. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 1:19 AM

प्रभात खबर आपके द्वार . कैथिया पंचायत के गोपीचक के ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

गांव में तीन माह से ट्रांसफॉर्मर खराब
गांव में नहीं है पीसीसी एक भी नाला नहीं
बसंतराय : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कैथिया पंचायत के गोपीचक गांव पहुंची. यहां के लोग प्रभात खबर के बैनर तले ग्रामीण जमा हुए और गांव की समस्याओं से रू-ब-रू कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गोपीचक गांव में आज तक लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ ठीक से नहीं मिल पाया है. पंचायत गठन के सात वर्ष पूरा होने के गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है. गांव की आबादी करीब 1000 है.
इसमें 605 वोटर हैं. गांव की प्रमुख समस्याओं में बिजली नहीं मिलना है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. कई बार विभाग का चक्कर लगाया और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गयी.
प्रभात खबर के बैपर तले समस्या बताते ग्रामीण.
गांव के लोगों को अब तक समस्याओं से निजात नहीं मिल पाया है. पूरी आबादी के लिए एक अदद सड़क तक नहीं है.
-अरुण कुमार पासवान
गांव के लोग अंधेरे में जी रहे हैं. अब तक खराब ट्रांसफॉर्मर को ठीक नहीं किया गया है.
– बाबा बासुदेव यादव
गांव के लोगों को अब तक इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल पाया है जबकि मामले में कई बार रिपोर्ट गयी है.
– फकरूद्दीन
शौचालय निर्माण का काम भी गांव में मुश्किल से चल रहा है. बड़ी परेशानी से लोगों को शौचालय मिल रहा है.
– वीरेंद्र भगत
महिलाओं को वृद्धावस्था व विधवा पेंशन का ही लाभ नहीं मिल पाया है . इससे परेशानी हो रही है.
– किया देवी , ग्रामीण
आस-पास सिंचाई की सुविधा नहीं. किसान खेती के लिए माॅनसून पर निर्भर है. मगर मामले पर किसी का ध्यान नहीं है.
– सलीमउद्दीन
मात्र 10 लोगों को अब तक मिला राशन कार्ड
30 को ही मिला शौचालय
यह भी है समस्याएं
लोगों ने बताया कि गांव के लोग परेशान हैं. गांव में चार चापानल से ही पानी मिल रहा है. सड़क निर्माण का काम गांव में एक भी नहीं हुआ है .जबकि 14 वें वित्त आयोग की राशि पंचायत को प्राप्त हुई थी. गांव के मात्र 10 लोगों को ही राशन कार्ड मिल पाया है. स्वच्छता अभियान के तहत गांव के 120 परिवारों का शौचालय बनना था, लेकिन अब तक 30 ही बन पाया है. वृद्धावस्था व इंदिरा आवास का लाभ भी लोगों को अब तक नहीं मिल पाया है.

Next Article

Exit mobile version