बुनकरों की समस्याओं का हो समाधान

बुनकर दिवस. झारक्राफ्ट की ओर से हुए कार्यक्रम में डीआइसी के जीएम ने कहा गोड्डा : स्थानीय गोढ़ी स्थित वृंदावन िरसोर्ट में रविवार को बुनकर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. झारक्राफ्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्यामल दास ,विशिष्ट अतिथि हाजी इकरारूल हसन आलम, बुनकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 4:31 AM

बुनकर दिवस. झारक्राफ्ट की ओर से हुए कार्यक्रम में डीआइसी के जीएम ने कहा

गोड्डा : स्थानीय गोढ़ी स्थित वृंदावन िरसोर्ट में रविवार को बुनकर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. झारक्राफ्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्यामल दास ,विशिष्ट अतिथि हाजी इकरारूल हसन आलम, बुनकर प्रतिनिधि असगर अली मुख्य रूप से थे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बुनकर जुटे थे. मंच का संचालन झारक्राफ्ट के सीनियर कलस्टर मैनेजर अब्दुल कादिर ने किया. उन्होंने कहा कि झारक्राफ्ट की ओर से जिले के बुनकरों को सुविधा मिल रही है. भारत सरकार हस्तकरघा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बुनकरों के जीवन की दशा व दिशा को सुधारने में लगी है. इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि बुनकरों को विशेष सुविधा मिलनी चाहिये तथा उसके द्वारा तैयार
सामग्री को अगर समय पर बाजार में बेचा जायेगा तो आर्थिक लाभ प्राप्त कर अपने परेशानियों से निवृत हो पायेंगे. कार्यक्रम के दौरान इकरारूल हसन आलम ने कहा कि बुनकरों की आर्थिक स्थिति में कुछ वर्षों से सुधार देखा जरा रहा है. सरकार के इस मामले पर बेहतर पहल का परिनाम ही है कि बुनकर सबल होने लगे हैं. कार्यक्रम के दौरान बुनकर प्रतिनिधि असगर अली ने भी बातों को रखा. दौरान मुख्य रूप से ऋिषकेश भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बुनकर दिवस पर वृंदावन रिसोर्ट में आहूत कार्यक्रम के दौरान झारक्राफ्ट के सीनियर कलस्टर मैनेजर ने कहा बुनकरों को जिले में मिल रही है सुविधा

Next Article

Exit mobile version