जादू देखने के लिये उमड़ी भीड़

महगामा : महगामा में संताल आदिवासियों की ओर से खेडा यानि जादू टोना खेल का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासियों की भाषा में जादू टोना बताया गया. विभिन्न गांव से आये जादू के पारंगत गुरु ने तंत्र विद्या को अपने शिष्यों को पहुंचाने का काम किया. प्रखंड के 27 गांव से आये तंत्र के पारंगतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 2:20 AM

महगामा : महगामा में संताल आदिवासियों की ओर से खेडा यानि जादू टोना खेल का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासियों की भाषा में जादू टोना बताया गया. विभिन्न गांव से आये जादू के पारंगत गुरु ने तंत्र विद्या को अपने शिष्यों को पहुंचाने का काम किया.

प्रखंड के 27 गांव से आये तंत्र के पारंगतों ने वशीकरण के माध्यम से अपने प्रतिद्वंदियों को मुकाबले में आमंत्रित किया. स्थानीय विधायक भी तमाम कार्यक्रमों को छोड़ जादू देखने महगामा मैदान पहुंचे. प्रखंड के मोहनपुर, हरकट्टा,अंबाडीह,सोनवर्षा, पडुआ व भैंसावरण, दलदली, गोड्डा व करनू आदि गांवों के गुरु बाबा ने जादू टोना कारनामों को देखने करीब दस हजार लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रथम पुरस्कार डोपडीहा के दुबई मुमरू को दिया गया. दूसरा पुरस्कार सोनवर्षा के तलुवा मुमरू को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version