परेशानी . ओवरलोड हाइवा के गड्ढे में फंस जाने के कारण बाधित रहा आवागमन
Advertisement
18 घंटे जाम रहा मेहरमा-ठाकुरगंगटी मार्ग
परेशानी . ओवरलोड हाइवा के गड्ढे में फंस जाने के कारण बाधित रहा आवागमन दोनों ओर से वाहनों का परिचालन बाधित ठाकुरगंगटी : जर्जर सड़कें भारी वाहनों के परिचालन में बाधा डाल रही है. दूसरे दिन भी ठाकुरगंगटी-मेहरमा मुख्य मार्ग 18 घंटे जाम रहा. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सोमवार को […]
दोनों ओर से वाहनों का परिचालन बाधित
ठाकुरगंगटी : जर्जर सड़कें भारी वाहनों के परिचालन में बाधा डाल रही है. दूसरे दिन भी ठाकुरगंगटी-मेहरमा मुख्य मार्ग 18 घंटे जाम रहा. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सोमवार को जाम बिहारी गांव के पास लगा था. मार्ग पर उभरे गड्ढे में चिप्स लदा हाइवा फंस गया. हाइवा रात के दस बजे ही फंस गया था. रात से ही वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जाम लगने का मुख्य कारण क्षमता से अधिक चिप्स लदा होना बताया जा रहा है. सुबह दस बजे फंसे हाइवा को बाहर निकाला गया.
चार दिनों में 40 घंटे लग चुका है जाम :मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग पर सड़क पर उभरे खतरनाक गड्ढे में आये दिन कई वाहन फंस जा रहे हैं. एक हफ्ता के अंदर परासी व अन्य मार्गों पर कई बार जाम लगा है.जाम को छुड़ाने में पुलिस प्रशासन को पसीना बहाना पड़ा है. वहीं आये दिन यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
भारी वाहनों के परिचालन से सड़क की सूरत बिगड़ी
मालूम हो कि इस मार्ग से आये दिन सैकड़ों हाइवा का परिचालन होता है. सभी हाइवा पर ओवरलोडे चिप्स लदे होते हैं. सड़क की क्षमता से अधिक वाहनों का परिचालन हो रहा है. इस पर रोक नहीं लगने से आये दिन परेशानी हो रही है.
पिछले दो दिन में दो बार फंसा हाइवा
”आये दिन जाम लगने से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है. सड़क मरम्मत कराने के प्रति विभागीय पहल होनी चाहिए. आये दिन विधि-व्यवस्था की समस्या आ रही है. आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.”
-जितेंद्र कुमार आजाद,थाना प्रभारी, ठाकुरगंगटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement