बैंक व कॉरपोरेट कंपनी से मांगा सहयोग
डीसी ने की बैकर्स व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक गोड्डा : समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय में के रविकुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें शहर में सुरक्षा तथा नजर रखने के लिये लगाये गये 65 सीसी कैमरे के संचालन के साथ साथ कैमरा की खरीदारी के लिये खर्च की गयी राशि के भुगतान […]
डीसी ने की बैकर्स व पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक
गोड्डा : समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय में के रविकुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें शहर में सुरक्षा तथा नजर रखने के लिये लगाये गये 65 सीसी कैमरे के संचालन के साथ साथ कैमरा की खरीदारी के लिये खर्च की गयी राशि के भुगतान के लिये बैंक के साथ कॉरपोरेट कंपनी से सहयोग मांगी गयी.
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी केडी रजक, डीएसओ एबीइ खालको, डीपीआरओ विकास हेंब्रम, क्षेत्रीय कार्यालय स्टेट बैंक की ओर से कोर्डिनेटर एसडी मेहरा, चीफ मैनेजर स्टेट बैंक सीपी श्रीवास्तव, एलआइसी के प्रबंधक, पोस्टऑफिस के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सीएस डॉ सी के शाही के अलावा नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, मुफ स्सिल थाना प्रभारी केके सिंह आदि मौजूद थे. इनलोगों ने सीसीटीवी कैमरा पर खर्च की गयी 16 लाख रुपये के लिये बैक तथा अन्य संस्थान से सहयोग मांगी. सहयोग की रकम को देखते हुए स्टेट बैक ने हाथ खड़ा कर लिया, जबकि पोस्ट ऑफिस को मदद से डीसी ने बरी कर दिया. सिविल सजर्न व जिंदल कंपनी की ओर से कैमरे की खरीदारी में मदद की जायेगी.