गोड्डा : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय का 113वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रभारी प्राचार्य डा अजीत कुमार मिश्र द्वारा सुबह में विद्यालय में झंडोतोलन किया गया. उसके बाद दोपहर में कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ मोहन चांद मोकिम व प्रभारी प्राचार्य डॉ मिश्र ने किया. इसके पूर्व विद्यालय के संगीत व स्काउट एंड गाइड शिक्षक योगानंद सिंह के नेतृत्व में छात्रा चंदा भारती, सीमा भारती, सुप्रिया कुमारी द्वारा स्वागत गान गाया. इस दौरान विद्यालय से सेवानिवृत दो शिक्षक रामवेणी सिंह व बूदान मुर्मू को सम्मान पूर्वक बिदाई दी गयी.
राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक प्राणधन चौधरी व माधवचंद्र चौधरी ने विद्यालय पर डीइओ का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया है. डीइओ ने शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वसान दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अपने वेतन से भी कार्य करूंगा, सभी शिक्षकों का सहयोग चाहिए. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने शिरकत कर कहा कि विद्यालय परिसर में सफाई में सबका सहयोग की जरूरत होने की बात कही.
मौके पर लिपिक उदयकांत झा, रमेश आंनद, हीरामन सोरेन, विजय पासवान, सदानंद खिरहरी, चंद्रप्रकाश, मिनसार आलम, अतुल्य बर्मा, मोहन राम, रविंद्रनाथ सिंह आदि थे.