वनांचल आंदोलनकारियों ने की बैठक
गोड्डा : वनांचल आंदोलनकारियों की बैठक शनिवार को शहीद स्तंभ परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रो वींरेंद्र सिंह ने की. इस दौरान आंदोलनकारियों ने लंबित पड़े आवेदनों की जांच कर जिला मुख्यालय भेजे जाने की मांग को रखा. वक्ताओं ने बताया कि वनांचल आंदोलनकारी को चिह्नित करने वाले आयोग का कार्यकाल थोड़े ही […]
गोड्डा : वनांचल आंदोलनकारियों की बैठक शनिवार को शहीद स्तंभ परिसर में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रो वींरेंद्र सिंह ने की. इस दौरान आंदोलनकारियों ने लंबित पड़े आवेदनों की जांच कर जिला मुख्यालय भेजे जाने की मांग को रखा.
वक्ताओं ने बताया कि वनांचल आंदोलनकारी को चिह्नित करने वाले आयोग का कार्यकाल थोड़े ही दिनों के लिये बचा है. आयोग में कई आवेदन गये हैं.
जब तक इन आवेदनों को जिला स्तर पर नहीं भेजा जाता है तब तक जांच असंभव है. नोडल अधिकारी को जांच कर इन आवेदनों को देना है. वर्षों से लंबित आवेदनों पर अब तक आयोग ने कोई विचार नहीं किया है. ऐसे में कई आवेदक फिर चिह्नित होने से छूट जायेंगे. इस अवसर पर विष्णु महतो, छेदीलाल मड़ैया, बसंत टुडू, रामजी हेंब्रम, महेश मंडल, किंकर चौह्वान, शंकर पोद्दार, राजेश कुमार महतो, राजेंद्र पंडित, अनिरुद्ध प्रसाद आदि थे.