22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत संचालन कार्य में होगी परेशानी

गोड्डा : गोड्डा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में विद्युत कर्मियों ने बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर एसडीओ व कार्यपालक अभियंता का घेराव किया. गोड्डा शहरी फीडर, सुंदरपहाड़ी फीडर व पोड़ैयाहाट फीडर से जुटे करीब 45 कर्मियों की ओर से विद्युत विभाग के अधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को रखा. अधिकारी से वार्ता विफल होने […]

गोड्डा : गोड्डा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में विद्युत कर्मियों ने बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर एसडीओ व कार्यपालक अभियंता का घेराव किया. गोड्डा शहरी फीडर, सुंदरपहाड़ी फीडर व पोड़ैयाहाट फीडर से जुटे करीब 45 कर्मियों की ओर से विद्युत विभाग के अधिकारी के समक्ष अपनी मांगों को रखा.

अधिकारी से वार्ता विफल होने पर कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है. इस कारण से कार्य संचालन कार्य में परेशानी हाेगी. विद्युत कर्मी मो सज्जाद, मुकेश कुमार, अजय कुमार आदि ने बताया कि फ्रेंचाइजी व्यवस्था के तहत सभी 45 कर्मी कार्य कर रहे थे. फ्रेंचाइजी व्यवस्था खत्म होने के बाद तीन जुलाई से सभी कर्मी सहायक विद्युत अभियंता के मौखिक आदेश पर कार्य कर रहे थे.10 से 15 दिनो के अंदर लिखित आदेश देने पर कार्य कराया गया.
माह के अंत में कर्मियों को भुगतान करने की बात कही गयी. लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी कोई लिखित आदेश नहीं दिया. ना ही मानदेय का भुगतान किया गया है.
कर्मियों की नहीं बनी बात, गये अनिश्चित हड़ताल पर
लिखित आदेश देने के बाद करेंगे काम
कर्मियों ने कहा कि मामले को ले एसडीओ व कार्यपालक अभियंता से वार्ता की गयी. लेकिन दोनों पदाधिकारी से किसी तरह का ठोस पहल नहीं करने पर कर्मियों ने हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है. मौके पर महालाला टुडू, ओमकार कुमार, दीपक कुमार पंडित, मनोज सिंह, चुनचुन कापरी, किसन कुमार, राकेश पंडित, जितेंद्र यादव, तपेश साह, रोहित कुमार, रिंकून दाव, मोकिम अंसारी, रूपेश पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें