आक्रोश . दो दिन से बिजली गुल रहने पर उपभाेक्ताओं का फूटा गुस्सा

ठाकुरगंगटी : पिछले दो दिनों से बिजली गुल रहने पर ठाकुरगंगटी के बिजली उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट गया. मंगलवार को पावर सब स्टेशन ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के खरखोदिया गांव के पास दो दिन पूर्व हाईटेंशन तार गिर गया थाा. इस कारण बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:12 AM

ठाकुरगंगटी : पिछले दो दिनों से बिजली गुल रहने पर ठाकुरगंगटी के बिजली उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट गया. मंगलवार को पावर सब स्टेशन ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के खरखोदिया गांव के पास दो दिन पूर्व हाईटेंशन तार गिर गया थाा. इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. विभाग द्वारा तार को दुरुस्त करने की कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हंगामा कर विभाग को नींद से जगाने का काम किया गया है.

हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीओ
ग्रामीणों के हंगामा की सूचना मिलने पर एसडीओ माणिकचंद पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों ने एसडीओ के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि खरखोदिया के पास गिरा था. बिजली तार को तुरंत दुरुस्त कराये, धनकूंडा ग्रिड से सीधे तौर पर पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति कराने व पावर सब स्टेशन में आवश्यक उपकरण की व्यवस्था कराने की मांग रखी गयी. एसडीओ द्वारा ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत होकर घर लौट गये.
आंदोलन के बाद शुरू हुई आपूर्ति
ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने के बाद तार को दुरुस्त कर पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. ग्रामीणों ने मंगलवार को करीब एक बजे हंगामा किया. शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version