कारगिल चौक पर उड़ते धूल से लोगों का जीना मुहाल

एक साथ बालू चिप्स व मेटल से लदे बड़े-बड़े ट्रक तथा हाइवा के कारण स्क पर धूल धूल कर देता है – लोगों को सडक पर चलना मुश्किल गोड्डा : एक तरह भादों में दिन भर तेज धूप व ऊमस भरी गरमी और दूसरी तरफ रात में भी आराम नहीं . रात के वक्त जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:47 AM

एक साथ बालू चिप्स व मेटल से लदे बड़े-बड़े ट्रक तथा हाइवा के कारण स्क पर धूल धूल कर देता है

– लोगों को सडक पर चलना मुश्किल

गोड्डा : एक तरह भादों में दिन भर तेज धूप व ऊमस भरी गरमी और दूसरी तरफ रात में भी आराम नहीं . रात के वक्त जब शहर में नो इंट्री टूटता है तो सड़क पार करना आसान नहीं होता है. एक साथ सैकड़ों की संख्या में बालू, गिट्टी-गोरम, चिप्स से लदे हाइवा व ट्रक के धूल की वजह से मुख्य मार्ग कारगिल चौक व मुख्य बाजार के साथ सभी रास्ते भगालपुर-गोड्डा, गोड्डा-दुमका व गोड्डा-महगामा मार्ग पूरी तरह से धूल की आंधी से सन जाता है. आम लोगों को सड़क पार करने के जिले घंटों वाहन के गुजरने का इंतजार करना पड़ता है. सड़क पर चलने वाले भारी वाहन की वजह से सड़क की हालत भी पूरी तरह से खराब है. सड़क सैकड़ों स्थानों में टूटने तथा गड्डे में तब्दील रहने की वजह से दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version