किसानों की समस्या के प्रति जिला प्रशासन हो गंभीर

किसान सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता गोड्डा : किसान भवन में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. पत्रकारों से कहा कि बारिश नहीं होने से किसानों की समस्याएं बढ़ गयी है. उस पर अवैध बालू उठाव के कारण किसानों को सिंचाई की समस्या आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:50 AM

किसान सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता

गोड्डा : किसान भवन में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कुंवर गोपाल सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. पत्रकारों से कहा कि बारिश नहीं होने से किसानों की समस्याएं बढ़ गयी है. उस पर अवैध बालू उठाव के कारण किसानों को सिंचाई की समस्या आ रही है. सरकार बालू माफिया पर रोक लगाने को कह रही है.
पुलिस कार्रवाई करती है तो कुछ लोग दबाव बनाते हैं. स्वच्छ छवि की सरकार चाह रही है राज्य से ऐसे माफियाओं पर पूरी तरह से प्र्रतिबंद लग सके. श्री सिंह ने आगे कहा कि बारिश नहीं होने से जिले में सुखाड़ होने की स्थिति है. डीसी स्तर पर सरकार को जिले की स्थिति की रिपोर्ट जानी चाहिए. भाजपा भी अपने स्तर से सरकार को जिले के सुखाड़ की स्थिति से अवगत कराने का काम करेगी. कहा कि सुंदर जलाशय से महागामा के गांवों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रही है. सुंदरजलाशय के पास बांध बना कर पानी को रोका गया है.
कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि महगामा के क्षेत्रीय इलाकों में सुंदर जलाशय का पानी पहुंचाने के दिशा में पहल की जाये. इस अवसर पर भाजपा नेता सियाराम भगत, दिलीप सिंह, गायत्री देवी, पवन झा, अविनाश पटेल, प्रेम कुशवाहा, शिवराम जायसवाल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version