क्राइम. पोड़ैयाहाट के नवडीहा की घटना
Advertisement
दहेज के लिए ममता को जला कर मार डाला
क्राइम. पोड़ैयाहाट के नवडीहा की घटना सास, जेठानी व पति का बनाया गया आरोपित त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सास का किया गिरफ्तार शव जला कर साक्ष्य मिटाया पिता की सूचना पर मामला दर्ज पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में मंगलवार रात दहेज लोभियों ने 20 वर्षीय ममता देवी की जला […]
सास, जेठानी व पति का बनाया गया आरोपित
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सास का किया गिरफ्तार
शव जला कर साक्ष्य मिटाया
पिता की सूचना पर मामला दर्ज
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में मंगलवार रात दहेज लोभियों ने 20 वर्षीय ममता देवी की जला कर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसके पति, सास व जेठानी को आरोपित बनाया गया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता दुमका जिले काठीकुंड निवासी बाबूराय ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि एक साल पहले उन्होंने अपनी पुत्री ममता देवी की शादी नावाडीह निवासी हराधन राय से करायी थी.
शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वाले ममता से दहेज के रुपये लाने की मांग करने लगे. ममता उससे बार-बार दहेज मांगने की शिकायत करता थी. रुपये नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. इसी दौरान मंगलवार रात को ममता को ससुराल वालों ने जला कर मार दिया. ममता के पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना दी. सूचना पर बाबूराय नवडीहा गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ममता को केराेसिन छिड़क कर जलाने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिये गांव के पास ही जला दिया गया. गांव के लोगों को इसकी भनक नहीं लगी. कुछ लोगों को शक हुआ और बाबूराय को सूचना दी. नावाडीह पहुंचने पर ममता के ससुराल वाले फरार थे. कोई नहीं मिला. इसके बाद बाबूराय ने पोड़ैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया. थाना में कांड संख्या 107 /16 दर्ज किया गया है. इस मामले में ममता की सास मंदरी, पति हराधन राय व जेठानी सुशीला देवी को आरोपित बनाया गया है.
थाना प्रभारी ने कहा
मामले की जांच की गयी. मामला सत्य है . सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के पति व जेठानी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
– नागेंद्र सिंह , थाना प्रभारी पोडैयाहाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement