निरीक्षण में गायब मिली एएनएम, कार्रवाई की मांग

जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सीएचसी का किया निरीक्षण पथरगामा : जिप अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती , सदस्य पूनम देवी, फूल कुमारी द्वारा सीएचसी पथरगामा का औचक निरीक्षण किया.इस कुपोषण एवं ओटी कक्ष के निरीक्षण के बाद प्रभारी डा. पीएन दर्वे से आवश्यक जानकारी ली. मामले पर जिप अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:09 AM

जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सीएचसी का किया निरीक्षण

पथरगामा : जिप अध्यक्ष बसंती देवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती , सदस्य पूनम देवी, फूल कुमारी द्वारा सीएचसी पथरगामा का औचक निरीक्षण किया.इस कुपोषण एवं ओटी कक्ष के निरीक्षण के बाद प्रभारी डा. पीएन दर्वे से आवश्यक जानकारी ली. मामले पर जिप अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत मिल रही थी. कहा कि प्रसव के बाद एएनएम द्वारा राशि मांगने की शिकायतें मिल रही थी.
स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम गोड्डा या अन्य स्थानों से आती है. बगैर पहुंचे केवल वेतन ले रही है. कहा कि अगर ऐसे एएनएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. तो सिस्टम को सुधारना आता है. लौटने के क्रम में गांधीग्राम के स्वास्थ्य केंद्र की भी जांच की गयी. जाच में एएनएम नदारद पायी गयी. स्वास्थ्य प्रभारी को निर्देश दिया कि अविलंब एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version