छात्र संघ चुनाव के लिए कमेटी का किया गठन
विकास व भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने का किया आह्वान
गोड्डा : गोड्डा कॉलेज में आंबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रंजीत कुमार ने की. श्री कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्य तौर पर छात्रों व समाज से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. बताया कि छात्र संघ चुनाव में आंबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन पूरी तरह से तैयार है. एएसयू मुख्य तौर पर छात्रों के विकास व भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का काम करेगी.
इस चुनाव हेतु एक संचालन समिति का गठन किया गया है. समिति में संयोजक रंजीत कुमार, महासचिव कंचन कुमार दास, कैंपेन हेड सह सह सचिव सुल्तान सलाह उद्दीन, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुर्मू, उप सचिव रविंद्र यादव, मीडिया प्रभारी पंकज लाहा, कोषाध्यक्ष फिरदोस आलम, ग्रामीण कैंपेन हेड मुकेश कुमार दास, गोड्डा कॉलेज अध्यक्ष रितेश कुमार दास, सोशल मीडिया प्रभारी शाहजहां अंसारी, कॉलेज महासचिव मजहरूल अंसारी, कैंपेन टीम संयोजक राजेश ठाकुर, रिचर्स टीम हेड संतोष कुमार, जिला छात्रावास प्रभारी महेंद्र मुर्मू, लिगल सेल हेड अनुराग, कॉलेज उप सचिव लतीफ अंसारी व छोटू पंडित, कॉलेज रिसर्च टीम संयोजक अनिल कुमार साह, पथरगामा कॉलेज प्रभारी आदित्य मेहरा को मनोनीत किया गया है.