गांवों में नशा व दहेज के खिलाफ चलायेंगे आंदोलन

समाज सुधार मंच की बैठक में सदस्यों ने लिये कई निर्णय सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधन कराने का सौंपा दायित्व गोड्डा : गोड्डा कॉलेज के मैदान स्थित खेल मंच पर समाज सुधार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के संस्थापक सह सचिव लतीफ अंसारी ने की. सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि मंच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:11 AM

समाज सुधार मंच की बैठक में सदस्यों ने लिये कई निर्णय

सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधन कराने का सौंपा दायित्व
गोड्डा : गोड्डा कॉलेज के मैदान स्थित खेल मंच पर समाज सुधार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के संस्थापक सह सचिव लतीफ अंसारी ने की. सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि मंच का सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधन कराने के लिए सचिव को दायित्व दिया गया है. साथ ही ये भी निर्णय लिया कि ग्रामीण स्तर पर मंच की कमेटी बना कर नशा व दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान चलाना है.
निरंतर अभियान चला कर समाज से नशा व दहेज प्रथा जैसे बुराई को जड़ से खत्म कराना है. वहीं, मंच के संयुक्त सचिव मनोज कुमार महतो को बसंतराय के महेशलिट्टी गांव में पांच नये सदस्यों को जोड़ने व परसपानी अध्यक्ष प्रेमलाल महतो को चिलकारा गांव में पांच नये लोगों को जोड़े जाने की जिम्मेवारी दी गयी. मौके पर यूनिसेफ जिला कोर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, नरेंद्र महतो, मनोज कुमार महतो, सिकंदर महतो, दिवाकर महतो, हराधन महतो, बलराम महतो, रंजीत तिवारी आदि उपस्थित थे.
आंबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन की बैठक में छात्रों की समस्या पर चर्चा

Next Article

Exit mobile version