सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु

सुहागिनों ने की गौरी-शंकर की पूजा गोड्डा :जिले भर में हरित तालिका तीज का व्रत धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिनों ने गाैरी-शंकर की पूजा कर पति की लंबी आयु की प्रार्थना की. वहीं व्रतियों ने उपवास भी रखा. रविवार सुबह पवित्र नदियों व तालाबों में स्नान कर व्रतियों ने मिट्टी के शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:12 AM

सुहागिनों ने की गौरी-शंकर की पूजा

गोड्डा :जिले भर में हरित तालिका तीज का व्रत धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिनों ने गाैरी-शंकर की पूजा कर पति की लंबी आयु की प्रार्थना की. वहीं व्रतियों ने उपवास भी रखा. रविवार सुबह पवित्र नदियों व तालाबों में स्नान कर व्रतियों ने मिट्टी के शिव एवं पार्वती की मूर्ति बना कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान जिले के विभिन्न मंदिरों में भी पूजा के लिए व्रतियों की भीड़ लगी रही. व्रतियों ने कथा का श्रवण कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. व्रत को लेकर बाजार में दिन भर खरीदारी होती रही. जिसमें फल तथा मिठाई के साथ पूजन की सामग्री की जमकर खरीदारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version