केंदा ने इसीएल हेडक्वाटर को हराया
महागामा : ऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम में इसीएल की ओर से क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांकटोरिया हेडक्वाटर के कार्मिक महाप्रबंधक केआर राउत व इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक एसके सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया. उद्घाटन मैच में केंदा ने इसीएल हेडक्वाटर टीम को चार गोल से हरा कर दूसरे चक्र […]
महागामा : ऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम में इसीएल की ओर से क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांकटोरिया हेडक्वाटर के कार्मिक महाप्रबंधक केआर राउत व इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक एसके सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया. उद्घाटन मैच में केंदा ने इसीएल हेडक्वाटर टीम को चार गोल से हरा कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. मौके पर इसीएल के एसए राव यादव, रीना सिंह, प्रशांत कुमार, मलेय बोस, रणधीर सिंह, अगंद उपाध्याय, प्रवीण पंडित आदि उपस्थित थे.