9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से रेस्क्यूू कर गोड्डा लायी गयी पांच नाबालिग

गोड्डा : दिल्ली से रांची रेस्क्यू का लायी गयी पांच नाबालिग लड़कियों को गोड्डा में बाल संरक्षण विभाग द्वारा उनके माता पिता को सौंप दिया गया. बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि दो लड़कियां बोआरीजोर प्रखंड के राजा भिट्ठा थाना के छोटी चपरी गांव की तथा एक लड़की पोडैयाहाट थाना के सकरी फुलवार […]

गोड्डा : दिल्ली से रांची रेस्क्यू का लायी गयी पांच नाबालिग लड़कियों को गोड्डा में बाल संरक्षण विभाग द्वारा उनके माता पिता को सौंप दिया गया. बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि दो लड़कियां बोआरीजोर प्रखंड के राजा भिट्ठा थाना के छोटी चपरी गांव की तथा एक लड़की पोडैयाहाट थाना के सकरी फुलवार गांव की है. वहीं दो बच्ची साहिबगंज जिला की है. उसे स्थानीय स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम में रखा गया है.

गुरुवार को दोनों बच्चियों को अभिभावकों को सौंप दिया जायेगा. सभी बच्चियों की उम्र 14 से 15 वर्श बतायी जाती है. उन्होंने बताया कि दलाल ने बच्चियों को दिल्ली ले जाकर अलग-अलग काम पर रखा गया था. ऐसी बच्ची लगातार डेढ वर्षों से दिल्ली में रह रही थी. बाल संरक्षण विभाग को सूचना मिलने के बाद लड़कियों को दिल्ली से रांची रेस्क्यू कर लाया गया. बुधवार को गोड्डा में बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस अवसर पर बाल विधि सलाहकार प्रदीप सिंह आदि थे.

गोड्डा की तीन, दो साहिबगंज की बच्ची
बाल संरक्षण विभाग की पहल हुई कार्रवाई
नौकरी के नाम दिल्ली में छोड़ने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें