कम अनाज देने पर आक्रोश डीसी से करेंगे शिकायत

ग्रामीणोंं ने करमाटांड़ डाक बंगाला में आयोजित बैठक में लिया निर्णय... सुंदरपहाड़ी : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के भलुका व करमाटांड़ के सैकड़ों ग्रामीणों ने कम अनाज देने के विरोध में डाक बंगला में बैठक आयोजित की. इसमें दोनों गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अशोक मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:43 AM

ग्रामीणोंं ने करमाटांड़ डाक बंगाला में आयोजित बैठक में लिया निर्णय

सुंदरपहाड़ी : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के भलुका व करमाटांड़ के सैकड़ों ग्रामीणों ने कम अनाज देने के विरोध में डाक बंगला में बैठक आयोजित की. इसमें दोनों गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अशोक मरांडी ने की.
इस मामले में संबंधित डीलर हेमलाल टुडू के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त व एसडीओ से करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर हाट के दिन अनाज वितरण करने की तिथि देते हैं. इससे परेशानी होती है. हाट के दिन केरोसिन का वितरण होता है अथवा साप्ताहिक हाट में जाते हैं. दूसरे दिन जाने पर डीलर अनाज खत्म होने की बात कहकर भगा देते हैं. इस अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष फ्रांसिस हांसदा, लौनेश किस्कू, अंजला किस्कू, लुखी मरांडी, फुलमनी बासकी, साहेबलाल सोरेन आदि थे.