शिक्षा से ही मिटेगा अंधकार

कार्यक्रम. कस्तूरबा विद्यालय में मना स्थापना दिवस , डीएसइ ने कहा छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुती गोड्डा : गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय में बुधवार को स्थापना दिवस व हिंद दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीएसइ अशोक कुमार झा, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, गोड्डा पूर्वी बीइइओ जया देवी ने किया. डीएसइ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 6:48 AM

कार्यक्रम. कस्तूरबा विद्यालय में मना स्थापना दिवस , डीएसइ ने कहा

छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुती
गोड्डा : गोड्डा कस्तूरबा विद्यालय में बुधवार को स्थापना दिवस व हिंद दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीएसइ अशोक कुमार झा, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, गोड्डा पूर्वी बीइइओ जया देवी ने किया. डीएसइ ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय गरीब बच्चियों के लिए है. अभिभावक अपने निगेहाबान में बच्चियों को रखे. शिक्षा ही है जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. सर्व शिक्षा अभियान से कस्तूरबा विद्यालय को जोड़ कर रखा गया है.
विद्यालय में निरंतर विकास हो रहा है. क्षितिज बच्चियां शिक्षित हो रही हैं. वहीं, जिप उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने कहा कि हिंदी पूरे राष्ट्र को जोड़ती है. नारी शक्ति महान है. विद्यालय की छात्राएं पूरी शिक्षा पा कर आइपीएस बन कर निकले. बच्चियों को हर संभव सहयोग किया जायेगा. शिक्षाविद माधवचंद्र चौधरी व प्राणधन चौधरी ने शिक्षा से जुड़ी कई प्रमुख बातों को रखी. विद्यालय की वार्डन स्नेहलता कुमारी ने कहा कि सभी शिक्षिकाएं अपने परिवार को छोड़ कर 24 घंटे विद्यालय की बच्चियों के शिक्षा व विकास के प्रति प्रयत्नशील है. विद्यालय की भाषा शिक्षिका आभा कुमारी ने हिंदी राष्ट्र भाषा है. हिंदी बोलने से आज का युवा तबका तौहिन समझते है. सच्ची देश भक्ति है हिंदी. हिंदी भाषा सर्वश्रेष्ठ भाषा है. अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदी में भाषण दिया है. 14 सिंतबर 1949 को हिंदी भाषा को मनाने की शुरुआत की गयी.
बंद मिले सभी स्कूल कटेगा शिक्षिकों का वेतन
हाल बोआरीजोर प्रखंड के विद्यालय का

Next Article

Exit mobile version