नशाखोरी से समाज का माहौल हो रहा खराब

आंगनबाड़ी केंद्र पथरा में समाज सुधार मंच की बैठक में सचिव ने कहा शराब छोड़ कर बचायें समाज समाज सुधार मंच की पथरा इकाई का किया गठन गोड्डा : सदर प्रखंड के पथरा आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को समाज सुधार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पथरा गांव के समाजिक कार्यकर्ता शिवनारायण महतो ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:30 AM

आंगनबाड़ी केंद्र पथरा में समाज सुधार मंच की बैठक में सचिव ने कहा

शराब छोड़ कर बचायें समाज
समाज सुधार मंच की पथरा इकाई का किया गठन
गोड्डा : सदर प्रखंड के पथरा आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को समाज सुधार मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पथरा गांव के समाजिक कार्यकर्ता शिवनारायण महतो ने की. मंच के संस्थापक सह सचिव लतीफ अंसारी ने कहा कि नशाखोरी से समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. नशा के सेवन के कारण समाज का माहौल बिगड़ रहा है. शराब को तिलांजलि देकर समाज को बचाने का कार्य सभी को मिल जुल कर करना है. इसके लिए समाज के एक-एक व्यक्ति को आगे आकर पहल करने की जरूरत है. सामाजिक कार्यकर्ता शिवनारायण महतो ने कहा कि नशाखोरी व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुरायी हमारे समाज को अपनी चपेट में ले रही है. इसे हर हाल में रोकना होगा. गांव के युवा चंदर मुर्मू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई घर नशा के कारण बरबाद हो रहा है.
घर का मुखिया नशा में संलिप्त हो जाता है. इससे घर परिवार बरबाद हो रहा है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. सोनामणि हेंब्रम ने कहा कि नशा खोरी से हमारे नौजवान पीढ़ी बरबाद हो रही है. जिसका परिणाम महिलाओं को भुगतनी पड़ती है. इसलिए हमसभी महिलाओं को एक जुट होकर नशाखोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि दहेज के कारण कई बेटियां शादी के उम्र में सिसक रही है. गरीबी के कारण उसके माता पिता दहेज नहीं दे पा रहे हैं. दहेज प्रथा को उखाड़ने के लिए मंच की ओर से जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाये जाने की जरूरत है.
मंच के पथरा इकाई का किया गठन : सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान समाज सुधार मंच के पथरा इकाई का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष शिवनारायण महतो, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार महतो, सचिव चंदर मुर्मू, उप सचिव कुसूम लता व कोषाध्यक्ष सोनामणि हेंब्रम को मनोनित किया गया. पथरा इकाई को मजबूत करने के लिए 18 नये सदस्यों का भी चयन किया गया है. इनमें अमित कुमार, रबड़ी देवी, अकली देवी, निरो देवी, सानेता देवी, निशा कुमारी, विशुवा कुमार महतो, आदरी देवी, धमदेव कुमार, आधेंद्र महतो, शिवलाल मुर्मू, डोमन महतो, कालीचरण मुर्मू, समरी मोसमात, सुनिता हेंब्रम, आजेंद्र महतो, विनय यादव, हेमलाल मुर्मू आदि है.

Next Article

Exit mobile version