नदी में मिला नाबालिग लड़की का शव

महगामा : महगामा के जुलगोड़ा नदी में नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को गाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. स्थानीय ग्रामीण सुबह नदी किनारे शौच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जुलगोड़ा नदी में लड़की का शव देखा. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 5:44 AM
महगामा : महगामा के जुलगोड़ा नदी में नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को गाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. स्थानीय ग्रामीण सुबह नदी किनारे शौच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जुलगोड़ा नदी में लड़की का शव देखा.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना महगामा थाना को दी. इसी दौरान ग्रामीणों ने शव की पहचान थाना क्षेत्र के भैंसावरण गांव की सबीता कुमारी के रूप में की. मामले में पुलिस ने पंकज व रामजी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने सबीता की हत्या की बात कबूल की है. कहा कि नदी में उसके साथ मारपीट से उसकी मौत हो गयी. डर कर दोनों ने शव को नदी में गाड़ दिया.