कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

पांच सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफई कर्मचारी सफाई कर्मचारी आरपार के मूड में आउट सोर्सिंग पर रोक लगाने की मांग स्वीकृत पदों पर बहाल करने की मांग सांतवें वेतन की विसंगतियां दूर हो गोड्डा : अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर झारखंड लोकल बाॅडिज फेडरेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:11 AM

पांच सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सफई कर्मचारी

सफाई कर्मचारी आरपार के मूड में
आउट सोर्सिंग पर रोक लगाने की मांग
स्वीकृत पदों पर बहाल करने की मांग
सांतवें वेतन की विसंगतियां दूर हो
गोड्डा : अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर झारखंड लोकल बाॅडिज फेडरेशन के बैनर तले गोड्डा नगर पंचायत के सफाई कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके बाद कर्मियों ने नपं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इन कर्मियों का नेतृत्व अध्यक्ष कार्तिक मेहतर व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मेहतर कर रहे हैं. इनलोगों ने कहा कि सफाई कर्मियों की मांगों में पहले दैनिक भोगी कर्मचारियों को नियमित करने सहित स्थापना मद वेतन भत्ता, पेंशन, ग्रेच्युटी आदि पर अपने कोष से व्यय करने आदि है.
नेता द्वय ने कहा कि सरकार ने इनकी मांगों को पूरा करने का केवल आश्वासन दिया. लेकिन आज तक मांगों को पूरा करने का काम सरकार ने नहीं किया है. कर्मियों ने तमाम निकायों के स्वीकृत पदों पर सफाई कर्मचारियों की बहाली करने, आउटसोर्सिंग पर रोक लगाये जाने की मांग की है. बताया कि अब सफाई कर्मचारी आरपार की लड़ायी के मूड में हैं. इस दौरान सातवें वेतन आयोग के प्रतिवेदन के पूर्व वेतन विसंगति दूर करने की भी मांग की गयी. इस अवसर पर संघ के दिलीप मेहतर, राजेंद्र मेहतर, प्रभु मेहतर, नीरज मेहतर, पंकज मेहतर, पप्पू हरि, मिथुन मेहतर, तेतर मेहतर, सुलेमान अंसारी, गोपाल मेहतर, विक्की नंद दास, रमेश मेहतर आदि थे.

Next Article

Exit mobile version