डीएसइ से वार्ता के बाद झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन समाप्त
आंदोलनकारी शिक्षक के समक्ष डीएसई नरम
संघ के प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव ने रखी शिक्षकों की समस्याएं
ग्रेड वन में प्रोन्नति को लेकर बनायी जा रही है फाइल
गोड्डा : डीएसई कार्यालय के समक्ष 20 सितंबर से चला आ रहा झारखंड प्राथमिक शिखक संगठन का चरणबद्ध आंदोलन गुरुवार को डीएसई के साथ हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया. संघ के सदस्यों के आक्रमक तैवर को देखते हुये डीएसइ अशोक कुमार झा नरम हुए और शिक्षकों से वार्ता की. इस दौरान प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को दरकिनार करने का काम विभाग तथा पदाधिकारी करते हैं. नौ माह से अपने वेतन को लेकर शिक्षक परेशान हैं. पैसे के अभाव में परिवार भूख मरने की स्थिति मेें है. श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों की दूसरी मांग ग्रेड वन प्रमोशन को लेकर है.
लगातार वर्षों से शिक्षक अपनी मांगों को रखने के बावजूद विभाग के पदाधिकारी टाल मटोल कर रहे है. दौरान डीएसई अशोक कुमार झा शिक्षकों के बीच पहुंचे और पनी ओर से दो मांगों पर पूरी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि नवनियुक्त 549 शिक्षकों में से 311 शिक्षकों के वेतन प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गयी है. बांकी 238 शिक्षाकों के पेंमेंट जांच पडताल के बाद किये जायेंगे. डीएसई ने यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर फर्जी शिक्षकों को बख्सा नहीं जायेगा.
गड़बड़ी करने वाले या तो पहले भाग जाये नहीं तो पकडाने के बाद कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर गोपाल पाठक, श्याम सुंदर दास, गोपाल दास, गोकुल टुडू, अतुल चंद्र दास, सीताराम सिंह, शशि यादव, जयकांत यसदव, निर्मल कुमार झा, पुरुषोत्तम मंडल, सुभाष चंद्र गोस्वामी तथा देवनारायण साह आदि थे.
