बिहार में खपाया जाता था नकली शराब
पारा शिक्षक व सीआरपी-बीआरपी ने की हड़ताल की समीक्षा गोड्डा : सदर बीआरसी के सामने गुरुवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ व सीआरपी-बीआरपी महासंघ की बैठक हुई. प्रवक्ता मनीष झा ने बताया कि बैठक में किये गये आंदोलन की समीक्षा की गयी. हड़ताल के दौरान हुई त्रुटियों को दूर कर लिया गया है. बाइक […]
पारा शिक्षक व सीआरपी-बीआरपी ने की हड़ताल की समीक्षा
गोड्डा : सदर बीआरसी के सामने गुरुवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ व सीआरपी-बीआरपी महासंघ की बैठक हुई. प्रवक्ता मनीष झा ने बताया कि बैठक में किये गये आंदोलन की समीक्षा की गयी. हड़ताल के दौरान हुई त्रुटियों को दूर कर लिया गया है. बाइक रैली में काला झंडा लगा कर सभी प्रखंडों में दौरा किया गया है. शत प्रतिशत विद्यालय को बंद कराया गया है. गोड्डा जिला में कुल 2200 पारा शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल सफल हो रहा है. पारा शिक्षकों का हौसला बुलंद है.
पारा शिक्षकों को जिले के शिक्षकों का नैतिक समर्थन प्राप्त हुआ है. पारा शिक्षकों ने मांगों का ज्ञापन सांसद, विधायक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद व वार्ड पाषदों को सौंपा है. सभी पारा शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि जब तक जान में जान है पारा शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा. इस अवसर पर संजय झा, वीरेंद्र कुमार, शफीक अहमद, विनोद झा, विमल कुमार, अरुण कुमार, विनोद चौधरी, राजेश तिवारी, संजय ठाकुर, कौशल किशोर, नीरज कुमार, दिलीप कुमार, मिथिलेश झा आदि थे.