सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
पथरगामा के गांधीग्राम-महुआसोल की घटना पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम व महुआसोल के बीच सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय आनंदी भगत की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार देर शाम की है. आनंदी देर शाम शौच कर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान महगामा की ओर जाने वाले अज्ञात वाहन की चपेट […]
पथरगामा के गांधीग्राम-महुआसोल की घटना
पथरगामा : पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम व महुआसोल के बीच सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय आनंदी भगत की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार देर शाम की है. आनंदी देर शाम शौच कर सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान महगामा की ओर जाने वाले अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. इस घटना में उसकी मौत घटनास्थल की हो गयी. आसपास के लोगों ने मृतक को उठाने का प्रयास किया तब तक उसकी जान जा चुकी थी. लोगों ने पथरगामा थाना को घटना की सूचना दी गयी.
पथरगामा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी. मृतक की मौत किस वाहन से हुई है. यह खबर लिखे जाने तक सस्पेंस बना रहा. घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों का कहना था कि तेजी से महगामा की ओर जा रहे बोलेरो ने धक्का मारा है. वहीं परिजनों ने बाइक सवार पर दुर्घटना का आरोप लगा रहे हैं.
बाइक सवार घायल: महगामा की ओर जा रहे बाइक सवार भी घटनास्थल से थोड़ी दूर पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. इस घटना में वह घायल हो गया. घायल का नाम दिनेश कुमार हांसदा व संझला किस्कू है. थाना प्रभारी वंशनारायण सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा.