दो पारा शिक्षक व ग्राशिस अध्यक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने लगाया मारपीट करने का आरोप पथरगामा थाना में दिया आवेदन पथरगामा : पथरगामा थाना में उत्क्रमित मध्स विद्यालय घाट अमरपुर के दो पारा शिक्षक व ग्राशिस अध्यक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. कांड संख्या 115/16 में इनलोगों पर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. इस मामले में विद्यालय […]
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने लगाया मारपीट करने का आरोप
पथरगामा थाना में दिया आवेदन
पथरगामा : पथरगामा थाना में उत्क्रमित मध्स विद्यालय घाट अमरपुर के दो पारा शिक्षक व ग्राशिस अध्यक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. कांड संख्या 115/16 में इनलोगों पर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक छवींद्र कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि 22 सिंतबर को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन के दौरान पारा शिक्षक सुधीर कुमार गुप्ता व उमेश प्रसाद राम,
ग्राशिस अध्यक्ष सह माता समिति विपिन प्रसाद गुप्ता सहित चार पांच ने मिल कर उनके साथ मारपीट कर और सरकारी कागजात फाड़ा दिये. साथ ही उनकी पॉकेट से 1140 रुपये छिन लिये. इस संबंध में थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने बताया कि प्रभारी एचएम के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी.