profilePicture

मुखिया संघ की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा

सिर्फ पंचायत प्रतिनिधियों की योजनाओं की जांच क्यों!प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:45 AM

सिर्फ पंचायत प्रतिनिधियों की योजनाओं की जांच क्यों!

गोड्डा : सदर प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक घाट मंजवारा पंचायत भवन में रविवार को आयोजित हुई. इकसीअध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने की.
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतों में कराये जा रहे विकास कार्यों में सांसद व विधायक के हस्तक्षेप पर सवाल उठाये. कहा : सांसद व विधायक पंचायत प्रतिनिधियों को दबाने का काम कर रहे हैं. सांसद पंचायत प्रतिनिधियों की योजनाओं की जांच करने का आदेश बैठक में देते हैं. इनके द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों पर ही शिकंजा कसे जाने का काम किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि ग्राम स्तर पर योजनाओं का चयन कर योजना चलाते हैं. जबकि सांसद व विधायक हवा हवाई ढंग से योजनाओं को चुनते व कार्यांवित करते हैं.
ऐसे में इन योजनाओं की जांच भी होनी चाहिये. कहा कि पंचायत चुनाव के बाद गोड्डा प्रखंड क्षेत्र में अब तक तीन बार पदाधिकारियों की टीम ने पंचायत वार योजनाओं की जांच किया. पहले सरकार डोभा बनाये जाने का निर्देश देती है. नहीं बनाने पर भी कार्रवाई करती है.
बनाने पर जेल भेजने का डर दिखाती है. यह समझ से परे है. इसके खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि में रोष है. इसके अलावा पंचायत में शिक्षा का स्तर मजबूत रखने के लिये मुखिया को ही शिक्षकों के हाजिरी बही बनाये जाने का अधिकार दिये जाने की मांग की गयी. साथ ही बारिश के बाद जिले में बड़े स्तर पर काम खोलने को कहा. बताया कि फिलहाल मनरेगा की योजना बंद है. इससे मजदूरों का पलायन हो रहा है. बारिश के बाद जिला प्रशासन अविलंब इस दिशा में विचार करे. वहीं संघ ने मजबूती पर बल दिया.
इस अवसर पर संघ के मुखिया परमानंद साह, लोबिन यादव, संजय महतो, राजकुमार भगत, शंभु पंडित, कुमारी कंचन, अनीता झा, उपेंद्र पासवान, श्रीकांत साह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version