मारवाड़ी महिला समिति ने उड़ी के शहीदों की आत्मा के लिए की प्रार्थना
गीता पाठ करतीं मारवाड़ी महिलाएं. गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में रविवार को मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में सामूहिक श्रीश्री 108 श्रीमद्भागवत गीता पाठ किया गया. गीता पाठ से पहले समिति की ओर से कश्मीर के उड़ी में वीरगति प्राप्त देश के वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन […]
गीता पाठ करतीं मारवाड़ी महिलाएं.
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में रविवार को मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में सामूहिक श्रीश्री 108 श्रीमद्भागवत गीता पाठ किया गया. गीता पाठ से पहले समिति की ओर से कश्मीर के उड़ी में वीरगति प्राप्त देश के वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान अध्यक्ष
मीरा बजाज तथा कुसुम टेकरीवाल के कहा कि देश की रक्षा में मारे गये शहीदों को पुन: भारत भूमि का पुत्र के रूप में जन्म दें. फिर किसी सौभाग्यशाली मां का पुत्र बनायें. ऐसे सपूत का जन्म बार बार मानव जाति में हो. एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्भागवत कथा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से लक्ष्मी अग्रवाल, अनिता डालमियां, सुषमा झुनझुन बाला, पूजा बजाज, आशा गाड़िया आदि के नाम शामिल है.