गोड्डा : सदर अस्पताल परिसर में रविवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता महिला कर्मचारी गीता देवी ने की. शंकर प्रसाद वर्मा ने बताया कि झारखंड की सरकार कर्मचारियों के साथ ठीक बर्ताव नहीं कर रही है. स्वास्थ्य विभाग में आवंटन पूर्ण देकर एक काला कानून बना दिया और झारखंड के 2211 शीर्ष के अंर्तगत कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन पर तीन चार माह से रोक लगा दी. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है
कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर 30 सिंतबर को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर महासंघ जिला मंत्री अमरनाथ पाठक, किरण मंडल, त्रिपुरा कुमारी, मंजु मुर्मू, सुनंदा कुमारी, उमेश यादव, जोवा हेलन, कुमारी कलावती, विशोखा कुमारी, उमा शंकर राय, तरुण तिवारी आदि थे.