इसीएल के रेलवे ट्रैक पर परिवार के साथ बैठी महिला
एनटीपीसी में नौकरी करते थे देवनारयण
वर्ष 2014 में नौकरी में रहते हुई थी मौत
बोआरीजोर : एनटीपीसी में अनुकंपा पर नौकरी की मांग को लेकर रविवार को महिला सुनिता मुर्मू परिवार के साथ इसीएल के लोर्डिंग प्वाईंट के पास तंबू लगा कर रेलवे ट्रक पर बैइ गयी. पूर्व जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू उसके समर्थन में ट्रेक पर बैठी है. सुनिता मुर्मू ने बताया कि उसके पति देवनारायण हेंब्रम एनपीटीसी में कार्य करते थे. वर्ष 2014 में नौकरी में रहते हुए उनकी मौत हो गयी थी. एनटीपीसी में नौकरी देने की मांग को लेकर कई बार प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद भी नौकरी नहीं दी गयी है.
नौकरी मिलने पर ही रेलवे ट्रैक से हटेंगे : सुनिता मुर्मू ने कहा कि उनके पति के गुजर जाने के बाद से अब तक किसी तरह परिवार भरण पोषण हो पाया है. अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. जब तक प्रबंधन नौकरी नहीं देती है तब तक रेलवे ट्रेक पर ही बैठे रहेंगे.
प्रबंधन करे नौकरी की व्यवस्था
पूर्व जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू भी महिला के समर्थन में है. उन्होंने अपने नेतृत्व में ही महिला को रेलवे ट्रेक में बैठाने का काम किया है. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि महिला की मांगे जायज है. एनटीपीसी जल्द नौकरी देने की व्यवस्था करने का काम करे.
कहते हैं ललमटिया के थानेदार
ललमटिया थानेदार हरिनारयण सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर महिला के बैठे रहने की जानकारी एनटीपीसी प्रबंधक को दी गयी है. प्रबंधन के आने के बाद महिला को समझा कर रेलवे ट्रेक से हटाने का काम किया जायेगा.
ममाले में सब ने साध ली चुप्पी
रेलवे ट्रेक पर रविवार के दोपहर तीन बजे से ही बैठे हुई है. चार घंटा बीतने के बाद एनटीपीसी व इसीएल के अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. इस बात से किसी को कोई लेना देना नहीं रह गया है. सभी मामले से अपने को बचाने की फिराक में लगे हुए हैं.
लोडिंग प्वाइंट से कोयला होता डिस्पैच बाधित अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग को लेकर जिस स्थान महिला बैठे हुए है, वहां से एमजीआर रेल में कोयला लोड होकर डिस्पेच किया जाता है. महिला के लोडिंग प्वाईंट के पास बैठने से कोयला डिस्पेच कार्य बंद हो गया है. इसके बावजूद ना तो इसीएल के अधिकारी और ना तो एनटीपीसी के अधिकारी ही महिला के मामले में कोई सुधि ले रहे हैं.
अधूरे इंदिरा आवास काे पूरा करने का निर्देश