अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग घायल
घायल का इलाज करते िचकित्सक. गोड्डा : अलग-अलग सड़क हादसा में बुधवार को दो लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना गोड्डा-रामगढ़ मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास हुई. पेलगढ़ी से सरकंडा जाने के क्रम में पेलगढ़ी गांव निवासी मेंही प्रसाद साह (60) बकरी को बचाने के क्रम में गिर गये. इस घटना में उनके दायां […]
घायल का इलाज करते िचकित्सक.
गोड्डा : अलग-अलग सड़क हादसा में बुधवार को दो लोग घायल हो गये. पहली दुर्घटना गोड्डा-रामगढ़ मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास हुई. पेलगढ़ी से सरकंडा जाने के क्रम में पेलगढ़ी गांव निवासी मेंही प्रसाद साह (60) बकरी को बचाने के क्रम में गिर गये. इस घटना में उनके दायां पैर की हड्डी टूट गयी. वहीं, दूसरी घटना गोड्डा भागलपुर मार्ग में सिकटिया गांव के पास अज्ञात बाइक चालक के धक्के से कौड़ी बहियार गांव निवासी मनोरंजन यादव (520 घायल हो गये. घायलों काे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.