गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक व चिकित्सा प्रभारी को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. राज्य तकनीकी सलाहकार अनुपम कुमार वर्मा ने जिले में चल रहे टीकाकरण कार्य को सुदृढ़ करने पर चर्चा की.
कहा : टीकाकरण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर टीकाकरण की उपलब्धियों में सुधार लाना है. प्रशिक्षण लेने के बाद सभी प्रखंडों में कार्यशाला का आयोजन कर टीकाकरण की खामियों को दूर करने का काम करेंगे. पंचायत स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन करें. इस अवसर पर डॉ संतोष, डॉ मनोज हांसदा, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रेमकांत झा, वंदना कुमारी, मंजु देवी आदि थे.