बड़ा ऑपरेशन के बाद देवा पहाड़िया को मिली नयी जिंदगी
गोड्डा : हाथ के सफल ऑपरेशन के बाद पेरतड़ा निवासी देवा पहाड़िया को नयी जिंदगी मिल गयी है. सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बुधवार रात डॉ डीके चौधरी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ तारा शकंर झा के साथ ओटी प्रभारी राजीव झा व रामकुमार मिश्र आदि चिकित्सा टीम ने देवा पहाड़िया के हाथ का ऑपरेशन […]
गोड्डा : हाथ के सफल ऑपरेशन के बाद पेरतड़ा निवासी देवा पहाड़िया को नयी जिंदगी मिल गयी है. सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बुधवार रात डॉ डीके चौधरी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ तारा शकंर झा के साथ ओटी प्रभारी राजीव झा व रामकुमार मिश्र आदि चिकित्सा टीम ने देवा पहाड़िया के हाथ का ऑपरेशन किया.
चिकित्सकों ने बताया कि वह मृगी का पेसेंट है. छह माह पहले गांव में मृगी का दौरा पड़ने के बाद आग में गिर गया था. इस कारण उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से झुलस गया था. छह माह तक जानकारी के अभाव में देवा पहाड़िया झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज कराता रहा. बाद में उसके हाथ ने कैंसर का रूप धारण कर लिया. हड़ताल के बावजूद भी चिकित्सकों द्वारा सफल ऑपरेशन को अंजाम दिये जाने की खबर सुन लोगों ने चिकित्सकों के प्रति आभार जताया.
सदर अस्पताल में देर रात दो घंटे तक चला ऑपरेशन
कार्य बहिष्कार के बावजूद चिकित्सकों ने दिखायी संवेदना
हाथ झुलसने के बाद कैंसर का लिया था रूप
दो घंटे के मशक्कत के बाद काटा हाथ
करीब दो घंटे की मशक्कत कर डॉक्टरों ने उसका हाथ काट कर सफल ऑपरेशन किया. इससे उसे नयी जिंदगी मिल गयी है. फिलहाल पुरुष वार्ड में चिकित्सकों की देखरेख में देवा पहाड़िया का इलाज चल रहा है. उसे दवा, इंजेक्शन आदि सुविधा दी जा रही है. बता दें कि चिकित्सकों की ओर से चिकित्सा कार्य बहिष्कार किया गया है. इसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टरों ने संवेदना दिखाते हुए उसका बड़ा ऑपरेशन किया.