बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़ाये

बिहार से चोरी की बाइक को गोड्डा में बेचने की फिराक में थे आरोपित गोड्डा : गोड्डा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाईक करते हुए बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों का संबंध गोड्डा के दलदली पोखरी टोला व नगर थाना क्षेत्र के फसिया डंगाल से है. इस संबंधम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 4:26 AM

बिहार से चोरी की बाइक को गोड्डा में बेचने की फिराक में थे आरोपित

गोड्डा : गोड्डा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाईक करते हुए बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इन दोनों का संबंध गोड्डा के दलदली पोखरी टोला व नगर थाना क्षेत्र के फसिया डंगाल से है. इस संबंधम ें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपित का नाम ईदरीश अंसारी व शाहबाज आलम है. पुलिस ने पहले इदरीश को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शाहबाज को नगर थाना क्षेत्र सेग गिरफ्तार किया.
एसडीपीओ ने बताया कि इदरीश बाइक की चोरी कई सालों से कर रहा था. वह मुख्यत: बिहार का रहने वाला है. बिहार में चोरी के आरोप में छह माह तक जेल जा चुका है. जेल रिहा होने के बाद वह अपने ससुराल गोड्डा के दलदली पोखरी टोला आ गया. यहां ईंट के धंधे की आड़ में बाइक चोरी कर रहा था. बिहार की चोरी की बाइक को झारखंड में खपाने का काम करता था.
एेसे हुआ खुलासा: एसडीपीओ ने बताया कि इदरीश चोरी की बाइक को करीम अंसारी व राजीव केवट को बेच रहा था. दोनों ने बाईक के कागजात की मांग की. इस पर इदरीश ने कुछ दिन का समय मांगा. इस पर दोनों को चोरी का शक हुआ और मुफस्सिल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. उक्त सूचना पर पुलिस ने इदरीश के घर में छापेमारी की.
उसके घर से चाेरी की तीन बाईक बरामद किया और इदरीश धर दबोचा. उससे पुलिस सख्ती से पेश आयी. इसके बाद उसने बताया कि शाहबाज आलम को गिरोह का मास्टर माइंड बताया. और बताया कि शाहबाज बैग दुकान की आड़ में फिनांस करने का काम करता था और चोरी की बाइक को खपाने का काम करता था. इदरीश की निशानदेही पर पुलिस ने शाहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया.
चोरी की तीन बाइक बरामद : इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की तीन बाइक भी बरामद किया है. तीनों बाइक मुफस्सिल थाना में रखा गया है. बाइक पर बिहार का डुप्लीकेट नंबर लगाया गया था. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है. प्रेसवार्ता के दौरान इंस्पेक्टर अरूण कुमार राय, थाना प्रभारी राजेश कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version