पावर कट की समस्या बरकरार
गोड्डा नगर : जिला मुख्यालय में पावर कट की समस्या बरकरार है. अनियमित बिजली आपूर्ति से शहरवासियों परेशानी झेलनी पड़ रही है. विभाग द्वारा बिजली काट दी जा रही है. दुर्गा पूजा व मुर्हरम पर्व को भी ध्यान में नहीं रखा जा रहा है. दिन-शाम व रात में पावर काट दी जा रही है. दुर्गापूजा […]
गोड्डा नगर : जिला मुख्यालय में पावर कट की समस्या बरकरार है. अनियमित बिजली आपूर्ति से शहरवासियों परेशानी झेलनी पड़ रही है. विभाग द्वारा बिजली काट दी जा रही है. दुर्गा पूजा व मुर्हरम पर्व को भी ध्यान में नहीं रखा जा रहा है. दिन-शाम व रात में पावर काट दी जा रही है. दुर्गापूजा में फुल लोड बिजली देने का दावा फेल हो रहा है. 24 घंटे में महज 12 से 13 घंटे ही आपूर्ति मिल पाती है. पर्व त्योहार को लेकर लोगों में आक्रोश गहराने लगा है. लोगों ने विभाग से बिजली में सुधार करने की मांग की है.