इंडोर स्टेडियम बना शराबियों का अड्डा

इंडोर की छत पर शराब व बीयर की बोतलें मिली, स्टेडियम के उद्देश्य पर सवाल इंडोर की छत पर अंगरेजी शराब व बीयर की बोतल व इंडोर में लाखों की लागत से बने बैडमिंटन कोर्ट को देखाते खिलाड़ी1फोटो। प्रभात खबर खेल छोड़ कर इंडोर स्टेडियम में हो रहा सब करम : दीपिका कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:42 AM

इंडोर की छत पर शराब व बीयर की बोतलें मिली, स्टेडियम के उद्देश्य पर सवाल

इंडोर की छत पर अंगरेजी शराब व बीयर की बोतल व इंडोर में लाखों की लागत से बने बैडमिंटन कोर्ट को देखाते खिलाड़ी1फोटो। प्रभात खबर
खेल छोड़ कर इंडोर स्टेडियम में हो रहा सब करम : दीपिका
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण
जिले के खिलाड़ियों में भी आक्रोश
डीसी के निर्देश के बाद भी नहीं खाली हुआ इंडोर
गोड्डा : गोड्डा के गांधी मैदान में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया गया. इसे खिलाड़ियों को नहीं देकर एक बैंक को भाड़े पर दे दिया गया है. इस कारण इंडोर स्टेडियम के निर्माण का उद्देश्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है. इधर, बैंक द्वारा इंडोर स्टेडिम के अतिक्रमण करने का खिलाड़ियों ने विरोध किया और डीसी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन दिया था. डीसी ने इंडोर स्टेडियत को खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी स्टेडियत को खाली नहीं किया गया है. इससे खिलाड़ियों में आक्रोश गहरा गया है.
लाखों का बैटमिंटन कोट हो रहा खराब
जिला नेटबॉल संघ के सचिव गुंजन कुमार झा ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में लाखों की लागत से बना बैडमिंटन कोट खराब हो रहा है. साफ सफाई का अभाव है. गांधी मैदान में चल रहे स्टेज निर्माण कार्य में लगने वाले सीमेंट को भी इंडोर में रखने का काम किया जा रहा है. संघ की ओर से डीसी को एक ज्ञापन दिये जाने के बाद भी अब तक खाली नहीं किया गया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
गांधी मैदान के इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम में खेल को छोड़ कर हर करम हो रहा है. छप पर शराब व बीयर की बोतल मिली है. यहां शराबियों का जमावड़ा रहता है. जिले की प्रतिभा को तराशने वाले स्थान में शराबियों का अड्डा बन गया है. बावजूद प्रसाशन मामले में मौन है. अतिक्रमण मुक्त कर इंडोर स्टेडियम को बचाने का काम जिला प्रसाशन को करने की जरूरत है.
डीसी के निर्देश का नहीं हुआ पालन
राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी ने बताया कि इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों के अभ्यास करने की जगह है. उसमें अवैध तरीकेसे बैंक का संचालन किया जा रहा है. डीसी के निर्देश के बाद भी बैंक द्वारा खाली नहीं किया गया है. खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version