कैंडिल जलाकर बड़कागांव के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना पर जताया दु:ख सरकार पर लगाया तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप आश्रितों को मिले मुआवजा, वरना होगा आंदोलन महगामा : महगामा के वसुआ चौक पर मंगलवार देर शाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर हजारीबाग के बड़का गांव में मारे गये सत्याग्रहियों को श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय […]
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटना पर जताया दु:ख
सरकार पर लगाया तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप
आश्रितों को मिले मुआवजा, वरना होगा आंदोलन
महगामा : महगामा के वसुआ चौक पर मंगलवार देर शाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर हजारीबाग के बड़का गांव में मारे गये सत्याग्रहियों को श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की. जिलाध्यक्ष श्रीमति सिंह ने बताया कि हजारीबाग की घटना से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है. सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किस हद तक जा सकती है. इस घटना से संकेत मिल गया है. उन्होंने कहा सरकार तानाशाही रवैया अपनाये उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है.
इस गोलीकांड के मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा नहीं मिला तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. उन्होंने पूरी घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मौके युवा कांग्रेस के नीरज चौरसिया, मो सरफराज, अभिनव कुमार सिंह,आशुतोष गुप्ता, राजेश भगत, मुल्ला रजा, प्रीतम दास सहित दर्जनों युवा कांग्रेसी थे.