पावर कट की समस्या बरकरार
गोड्डा नगर : गोड्डा शहरी क्षेत्र में पावर कट की समस्या बरकरार है. पावर आने-जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाम में थोड़-थोड़े अंतराल में बिजली काट दी जा रही है. इससे दुर्गा पूजा पर्व का रौनक फीका पड़ रहा है. जेवीएम नेत्री बेणू चौबे ने कहा कि अब तो […]
गोड्डा नगर : गोड्डा शहरी क्षेत्र में पावर कट की समस्या बरकरार है. पावर आने-जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाम में थोड़-थोड़े अंतराल में बिजली काट दी जा रही है. इससे दुर्गा पूजा पर्व का रौनक फीका पड़ रहा है. जेवीएम नेत्री बेणू चौबे ने कहा कि अब तो विभाग पर डीसी के निर्देश का पालन भी नहीं किया जाता है. जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक में डीसी की ओर से पर्व के दौरान विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद दिन व रात में पावर काट दी जा रही है.