दशहरा व मुहर्रम में रुला सकती है बिजली!
निजी कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दिख सकता है असर कर्मी की कमी से पहले से ही जूझ रहा है बिजली विभाग तीन माह से मानदेय नहीं भुगतान होने पर गोड्डा : जिले के तकरीबन सभी विद्युत सब स्टेशनों में निजी तौर पर काम करने वाले बिजली मिस्त्री के हड़ताल पर चले जाने का असर […]
निजी कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दिख सकता है असर
कर्मी की कमी से पहले से ही जूझ रहा है बिजली विभाग
तीन माह से मानदेय नहीं भुगतान होने पर
गोड्डा : जिले के तकरीबन सभी विद्युत सब स्टेशनों में निजी तौर पर काम करने वाले बिजली मिस्त्री के हड़ताल पर चले जाने का असर दिखने लगा है. हड़ताल पर कर्मियों के चले जाने के बाद विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. विभाग पूर्व से ही कर्मियों की कमी का रोना रो रहा है. उपर से हड़ताल पर चले जाने के बाद समस्या और भी गहरा गयी है. लाइन में आयी खराबी को दुरुस्त करने के लिये जहां विद्युत कर्मी ड्यूटी पर रहते थे. वहीं इन कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से दशहरा व मुहर्रम त्योहार में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को जूझना पड़ेगा. दशहरा व मुहर्रम जैसे पर्व में बिजली रानी रुला सकती है. ऐसा इसीलिए है कि अचानक ही इन कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा है.
इन कर्मियों की संख्या जिले में 45 से ऊपर थी. पुराने सरकारी कर्मियों की कमी के बाद लाइनमैन के रूप में बहाली नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. फ्रेंचाइजी का कांट्रेक्ट खत्म होने के बाद इन कर्मियों को विभाग के अधिकारी द्वारा यह कहकर रख लिया गया कि आने वाले दिनों में विभाग से बात कर मानव दिवस के रूप में ही इन कर्मियों को रखा जायेगा. पर तीन माह से इन कर्मियों को न तो मानदेय का भुगतान हो पाया और न ही भुगतान की कोई संभावना ही कर्मियों को मिली. इस कारण शनिवार से ही कर्मी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गये. कर्मी मानदेय नहीं मिलने से अक्रोशित थे.