दुर्गा पूजा तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश
एसडीओ ने कसवा गांव के अतिक्रमणकारियों को दिया अल्टीमेटम बीडीओ को जमीन मापी करने का निर्देश दुर्गा पूजा तक खाली नहीं करने पर प्रशासन करेगा कार्रवाई मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के कसवा गांव का बुधवार को एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वालों से कहा कि दुर्गा पूजा […]
एसडीओ ने कसवा गांव के अतिक्रमणकारियों को दिया अल्टीमेटम
बीडीओ को जमीन मापी करने का निर्देश
दुर्गा पूजा तक खाली नहीं करने पर प्रशासन करेगा कार्रवाई
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के कसवा गांव का बुधवार को एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वालों से कहा कि दुर्गा पूजा तक सभी लोग अतिक्रमण को हटा लें, नहीं तो जिला प्रसाशन अतिक्रमण को हटायेगा. एसडीओ ने बीडीओ को जमीन की मापी अमीन से कराने का निर्दश दिया. साथ ही क्षेत्र को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. बता दें कि पांच दिन पूर्व बीडीओ देवदास गुप्ता ने कसवा गांव से अतिक्रमण हटाने का काम किया था.
शेष लोगों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. एसडीओ श्री सिन्हा ने बीडीओ को दाग नंबर 566, 567 व 623 की मापी करने का निर्देश दिया. कहा जमीन मापी कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस करें. दुर्गा पूजा तक हर हाल में अतिक्रमण हटाये.