मामलों में हुई प्राथमिकी दर्ज
बारापलासी सड़क हादसे के दो मामलों में हुई प्राथमिकी दर्ज जामा : बारापलासी के समीप पिछले दिनों हुए हादसे में दो मोटरसाइकिल में टक्कर और एक व्यक्ति के घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने प्राथिमकी दर्ज कर ली है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के गंडक के संतोष कुमार के मुताबिक पलासी गांव के फुटका […]
बारापलासी सड़क हादसे के दो मामलों में हुई प्राथमिकी दर्ज
जामा : बारापलासी के समीप पिछले दिनों हुए हादसे में दो मोटरसाइकिल में टक्कर और एक व्यक्ति के घायल हो जाने के मामले में पुलिस ने प्राथिमकी दर्ज कर ली है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के गंडक के संतोष कुमार के मुताबिक पलासी गांव के फुटका मंडल ने उसे अपनी बाइक से धक्का मार दिया, जिससे संतोष का पैर टूट गया था. इधर कैरानबनी चौक में 5 जुलाई को हाइवा की चपेट में आने से घायल तबरेज भाट ने प्राथिमकी दर्ज करायी है.
तबरेज इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके इलाज में लगभग चार लाख रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं. वाहन मालिक ने तब इलाज का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया था, पर वह बाद में मुकर गया. इस मामले में भी दफा 279, 337, 338 एवं 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.