मुहर्रम का सप्तमी आज
न्यू मार्केट स्थित बड़ा इमामबाड़ा. बड़ी इमामबाड़ा में कमेटी ने चढ़ाया दो निशान पैकरों का शहर भ्रमण आज, चहल-पहल बढ़ी गोड्डा : जिले में दुर्गा पूजा व मुहर्रम के त्योहार को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. शनिवार को न्यू मार्केट स्थित बड़ी इमामबाड़ा में दो निशान कमेटी की ओर से चढ़ाया गया. यहां के मोजावर […]
न्यू मार्केट स्थित बड़ा इमामबाड़ा.
बड़ी इमामबाड़ा में कमेटी ने चढ़ाया दो निशान
पैकरों का शहर भ्रमण आज, चहल-पहल बढ़ी
गोड्डा : जिले में दुर्गा पूजा व मुहर्रम के त्योहार को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. शनिवार को न्यू मार्केट स्थित बड़ी इमामबाड़ा में दो निशान कमेटी की ओर से चढ़ाया गया. यहां के मोजावर मो गुड्डू शाह ने बताया कि रविवार को मुहर्रम शहर में पैकर निकलेंगे. शहर के सभी इमामबाड़ों पर पैकर द्वारा भ्रमण कर या हुसैन या अली का नारा बुलंद किया जायेगा. बड़ी इमामबाड़ा में मोजावर मो शाह के बड़े भाई मो अहमद शाह द्वारा फातेहा व दरूद पढ़ी जायेगी. 11 बजे मो शाह द्वारा नियाज दिया जायेगा. लोगों द्वारा मन्नतों वाला निशान चढ़ा कर फातेहा दरूद पढ़ी जायेगी.