11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ ग्रामीण उलझे

राजाभीट्ठा थाना का मामला केड़ो बाजार के पास लूटकांड मामले की जांच करने गयी थी पुलिस मुफ्फसिल थाना के जवान की हाथ में लगी चोट मामले सुलझने के बाद बैरंग लौट गयी पुलिस गोड्डा : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी है. घटना रविवार दोपहर की […]

राजाभीट्ठा थाना का मामला

केड़ो बाजार के पास लूटकांड मामले की जांच करने गयी थी पुलिस
मुफ्फसिल थाना के जवान की हाथ में लगी चोट
मामले सुलझने के बाद बैरंग लौट गयी पुलिस
गोड्डा : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गयी है. घटना रविवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केड़ो बाजार के पास पुलिस लूटकांड मामले की जांच करने गयी थी. इसी बीच गांव पहुंचने के बाद जैसे ही पुलिस ने संभावित ठिकानों की तलाश करनी शुरू की गांव के ही लोग पुलिस के साथ उलझ पड़े. बताया जाता है कि घटना स्थल पर मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार व एएसआइ वसंत राम भी थे. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शहरपुरा के पास हाल के दिनों में हुये लूट कांड की जांच के लिए गयी थी.
इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया तथा ग्रामीण पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों से ही उलझ गये. झड़प में मुफस्सिल थाना की पुलिस को हाथ में चोट भी आयी है. हालांकि जैसे ही मामले की जानकारी राजाभिट्ठा थाना प्रभारी को मिली पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक मामला सुलझ चुका था. पुलिस को बैरंग ही लौटना पड़ा.
छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प होने की बात सामने आ रही है. इस मामले की जांच करायी जायेगी. जो भी इसमें दोषी पाये जायेंगे. उन पर कार्रवाई की जायेगी.
विजय उरांव, थाना प्रभारी, राजाभीट्ठा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें