सीएचपी मजदूरों की हड़ताल शुरू

छह-सात माह से पीएफ रसीद नहीं देने का है आरोप मांगें पूरी नहीं हुई तो काम पर नहीं लौटेंगे मजदूर बोआरीजोर : राजमहल परियोजना क्षेत्र के सीएचपी के ठेका मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार से शुरू हो गयी है. बोनस व पीएफ की मांग को लेकर मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. ठेका मजदूर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 3:55 AM

छह-सात माह से पीएफ रसीद नहीं देने का है आरोप

मांगें पूरी नहीं हुई तो काम पर नहीं लौटेंगे मजदूर
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना क्षेत्र के सीएचपी के ठेका मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार से शुरू हो गयी है. बोनस व पीएफ की मांग को लेकर मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. ठेका मजदूर के नेता अर्जुन महतो के नेतृत्व में सभी मजदूर मांगों के समर्थन में हड़ताल में रह कर कार्यों को पूरी तरह से ठप कर दिया है. ठेका मजदूरों ने बताया कि इस वर्ष अब तक मजदूरों को कंपनी द्वारा बोनस नहीं दिया गया है. साथ ही छह-सात माह के पीएफ का रसीद भी नहीं दी गयी है. इससे मजदूरों में रोष व्याप्त है. जब तक मांगों के प्रति कंपनी ध्यान नहीं देती है. तब तक सभी मजदूर अपने को कार्य से अलग रहेंगे. मौके पर आसफाक अंसारी, अमीनउद्दीन अंसारी, जमशेद अंसारी, वसीर अंसारी, शैफुद्दीन अंसारी, शराफत अंसारी, बैजुन ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version