14 नामजद सहित 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

पुलिस के साथ हुई झड़प का मामला सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट करने का आरोप लूटकांड का एक आरोपित धराया, दूसरा भागने में सफल गोड्डा : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुशविल्ला गांव में पुलिस पर पथराव व झड़प के मामले में राजाभिट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.14 नामजद सहित 150 अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:54 AM

पुलिस के साथ हुई झड़प का मामला

सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट करने का आरोप
लूटकांड का एक आरोपित धराया, दूसरा भागने में सफल
गोड्डा : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुशविल्ला गांव में पुलिस पर पथराव व झड़प के मामले में राजाभिट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.14 नामजद सहित 150 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. वहीं सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं लूट मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक को ग्रामीणों ने छुड़ा लिया था. बता दें कि मामला अष्टमी पूजा की शाम का है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शहरपुरा के पास लूटकांड में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने मुफस्सिल थाना की पुलिस गयी थी. टीम में मुफसिसल थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित राजाभिट्ठा के एएसआइ चितरंजन कुमार भी थे. पुलिस राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुशविल्ला गांव में रेड करने पहुंची ही थी कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और पुलिस के साथ मारपीट की. वहीं लूट मामले के आरोपित बुद्धुस अंसारी को छुड़ा ले गये. इसका विरोध करने पर पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार को भी चोटें आयी. जबकि चितरंजन कुमार को भी घायल हो गये थे.
पुलिस एजेंट के साथ हुइ छिनतई मामले का उद्भेदन करने पहुंची थी. पुलिस को सफलता भी मिली है. आरोपित जब्बार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि मामले का उद्भेदन किया जा चुका है.जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे.
आरोपितों की पहचान हो चुकी है. पकड़ने के क्रम मे कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट व झड़प जैसी घटना को अंजाम दिया है. इस मामले मे अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों मामले के आरोपित को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.
-अभिषेक कुमार, एसडीपीओ, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version