महगामा व ललमटिया में एक दर्जन घायल

महगामा : वहीं महगामा व ललमटिया में भी सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. यह घटना में मंगलवार की है. महगामा थाना क्षेत्र के केचुआ चौक पेट्रोल पंप के पास बाइक व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोग गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:55 AM

महगामा : वहीं महगामा व ललमटिया में भी सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. यह घटना में मंगलवार की है. महगामा थाना क्षेत्र के केचुआ चौक पेट्रोल पंप के पास बाइक व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

दो घायलों में एक की मौत भागलपुर में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक का अजय पंडित (15) ललमटिया का रहने वाला था. वह अपने मामा प्रमोद पंडित के साथ ललमटिया से महगामा आ रहा था. इसी दौरान महगामा की ओर से आनेवाली पिकअप वैन ने धक्का मर दिया. अत्यधिक चोट के कारण अजय को भागलपुर रेफर कर दिया था. वहीं पिकअप वैन लेकर चालक भाग गया.

हाइवा ने बाइक सवार को मारी ठोकर
वहीं तीसरी घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के डकैता गांव की है. बाइक पर अभिमन्यु राय, कृष्णा राय व धर्मेंद्र राय है. तीनों हाइवा की चपेट में आ गये. बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं महगामा थाना क्षेत्र के नयानगर दिग्घी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दो आटो के बीच हुये भिड़ंत मे दो घायल हो गये.
महगामा के टीकाकोला में बाइक व साइकिल की भिड़ंत, एक की मौत
महगामा के टीकाटोला में भी सड़क दुर्घटना के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक महेशलिट्टी गांव निवासी मिलन कुमार दास था. वह पत्नी व बेटी के साथ रावण दहन कार्यक्रम देखकर साइकिल से लौट रहा था. इसी बीच अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से मिलन की मौत हो गयी. घटना टीकाटोला के पास ही हुई. बाइक सवार दुर्घटना के बाद फरार हो गया. वहीं मृतक की पत्नी भी घायल हो गयी. महगामा पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version